ग्राम पंचायत का कार्यालय के जगह ग्राम पंचायत भवन में बांधे जा रहा है भैस
अफताब आलम
बलरामपुर/ आपको बता दें कि बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सौनी के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच के उदासीन रवैया के वजह से ग्राम पंचायत भवन में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि अपनी भैस बांध रहे हैं |
ग्राम पंचायत भवन सौनी में शासन ने जिस उद्देश्य पंचायत भवन का निर्माण कराया था, उस उद्देश्य की पूर्ति ग्राम पंचायत सौनी के सचिव एवं सरपंच के उदासीन रवैया के वजह से पूर्ण नहीं हो सका, ग्राम पंचायत सौनी के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव एवं सरपंच का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं |
ग्राम पंचायत भवन में जहां पंचायत सचिव को कार्यालय खोलकर बैठना है, वहां पर मवेशी बांधने का गौशाला बना दिया गया है, जिससे ग्राम वासियों को पंचायत से संबंधित कार्य के लिए सचिव, सरपंच का चक्कर लगाना पड़ रहा है,जिससे ग्राम पंचायत सौनी के ग्राम वासियों में आक्रोश उमड़ रहा है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या बलरामपुर विकासखंड के जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के0के0 जयसवाल पंचायत भवन के संबंध में सुध लेकर ग्राम पंचायत के लापरवाह सचिव पर कोई ठोस कार्रवाई करते भी है या नहीं |

