शाला प्रवेश उत्सव मे विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी रहे कर्यक्रम के मुख्यअतिथि तथा शाला प्रवेश उत्सव का अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय पैकरा
अफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महेशपुर के आश्रित ग्राम दलधोवा स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था जिस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी एवं जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा शामिल हुए |
वही ग्राम पंचायत सचिव रतन सिंह तथा उप सरपंच अर्जुन यादव के साथ पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे, शाला प्रवेश उत्सव में 11 नव प्रवेसी बच्चों को तिलक लगा,लड्डू खिलाकर शाला में प्रवेश मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा दिलाया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया, प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है |
वही जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी आगे बढ़कर अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति ध्यान देना पड़ेगा, ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो सके और रेगुलर स्कूल पहुंच शिक्षा प्राप्त करें |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूली बच्चों एवं नव प्रवेशी बच्चों के साथ अभिभावक बीरबल यादव,दधीचि यादव सहित स्कूली शिक्षक भी मौजूद थे |