रायपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर कांग्रेस ने आज ईडी कार्याल का घेराव किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने टिकरापारा पुजारी पार्क स्थित ईडी दफ्तर का घेराव किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, महापौर एजाज ढेबर विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्य नारायण शर्मा, सभापति प्रमोद दुबे, विधायक धनेंद्र साहू प्रदर्शन में शामिल रहे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। इसके विरोध में ईडी दफ्तर के घेराव के बाद कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता केंद्र सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मौन धरना देंगे।