पाण्डुका श्याम नगर सुरसाबांंधा : जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी अरूण साहू के द्वारा राजनकट्टा पंचायत के आश्रित गांव खट्टी में सह गोदाम का नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया जिसमें श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वर्तमान की भूपेश सरकार गांव गरीब किसान सब की उन्नति हो इस प्रकार का कार्य कर रही है जिसमें गोबर खरीदी भूपेश सरकार की ऐसी योजना है जिसके फायदे की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है । इस कार्यक्रम में सरपंच राजेश्वरी दिवान उपसरपंच लक्षमी कश्यप अध्यक्ष लक्ष्मी अरूण साहू जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा जनपद सदस्य ,सभापति बूंदा साहू , सभी पंच गण, रुखमान साहू सचिव, युवराज साहू, कांग्रेस जिला सचिव गजेन्द्र साहू, युवा नेता तुसार साहू ,पीयूष साहू ए तथा गाँव के बुजुर्ग एवं सभी वरिष्ठ नागरिक गण आदि सभी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्य नेसह गोदाम का नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन
