महासमुंद। नगर के ऐसे कई वार्ड पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। विगत चार-पांच दिनों से नलों से कम पानी आ रहा है। वार्ड वासी के लोग परेशान हो रहे हैं। बढ़ती गर्मी के कारण अभी इसी दिनों मे पानी की जरूरत अधिक होती है ।लेकिन तीन समय नल खुलने के बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका के उदासीन के चलते कई वार्डों में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। नलकूप से पानी लाना पड़ रहा है। हमारे प्रतिनिधि प्रमोद दुबे को वार्ड वासियों ने बताया कि तीन समय नल खुलने के बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। नल का तीन समय सुबह दोपहर शाम खुलता है ।10 मिनट तक पानी चलता है ।फोर्स कम रहता है। धार पतली रहती है। लोगों ने यह भी बताया कि 15 दिन पहले तक सुबह और शाम अच्छा पानी मिल रहा था। अब अचानक से समस्या आ गई है। पानी 3 टाइम तो एक बहाना है सिर्फ दो टाइम पानी मिले वही ठीक है। पिछले दो-तीन दिनों से पानी की कमी से दूर से पानी लाना पड़ रहा है। अभी गर्मी इतनी बढ़ गई है। पानी की खपत बढ़ गई है। वार्ड वासी पानी के लिए जूझ रहे हैं
- ← वर्मी कंपोस्ट खाद एवं केंद्र सरकार: पोटाश में भी सब्सिडी दे : योगेश चंद्राकर
- डीजल से लेकर खाद खेती करना हुई महंगी →