कहते हैं कि राजनीति में पद आते और जाते रहता है इसी के तहत प्रथम महिला महापौर एवं वर्तमान में पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले आज विश्व पर्यावरण के दिवस पर वृक्षारोपण करते देखा गया जिन्हें समाज में सेवा करना है पद की परवाह नहीं करते वह किसी ना किसी रूप में आम जनमानस से जुड़े ही रहते हैं इसी का ही एक रूप आज देखने को मिला पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले जी का जो विचार ओपन करते हुए हमारे कैमरे में कैद हुई
प्रथम महिला महापौर एवं वर्तमान में पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले आज विश्व पर्यावरण के दिवस पर वृक्षारोपण किया
