Raipur : RajyaSabha Election 2022 आगामी राज्य सभा चुनाव के मद्दे नज़र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं। बता दें की छत्तीसगढ़ राज्य से भरोसा जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने 2 लोगों को टिकिट दिया है, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन। वहीँ अन्य राज्यों से उम्मीदवारों की सूची में हरियाणा से अजय मकान, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्यप्रदेश से विवेक तनखा, महाराष्ट्र से इमरान प्रजापति, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी. चिदंबरम शामिल है।
- ← छत्तीसगढ़ से दो राज्यसभा सदस्यों का होगा निर्वाचन…अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई
- तिरछी नजर : मेयर-संसदीय सचिव ने बचाई कुर्सी →