जयश्री सिंह पांडुका। अंचल के सुप्रसिद्ध वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी ताराचंद मेघवानी एवं पूरा मेघवानी परिवार पूरे अंचल में अपनी समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। राजिम में निवासरत ताराचंद मेघवानी को योग और ध्यान में भी महारत हासिल है इनके सुपुत्र पंकज मेघवानी जिनकी कार केयर अपोलो टायर्स के नाम से नयापारा राजिम में दुकान है। यह परिवार कुछ दिनों पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राज्य में 5 लीटर सैनिटाइजर 20 नग फेस शिल्ड 100 मास्क 15 n95 मास्क और 8 नग सैनिटाइजर जेल प्मु राजिम सामुदायिक दायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हीरोदिया को को प्रदान किए , भविष्य में पांडुका नवापारा राजिम सहित अन्य अस्पतालों में उक्त सामग्री प्रदान करने की योजना है। कार केयर अपोलो टायर के संचालक पंकज मेघवानी कहा यह सब कार्य करते हुए बेहद आत्मिक सुख मिलता है , स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हीरोदिया ने कहा ऐसी समाज सेवा से हम लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
- ← समाजसेवी मेघवानी परिवार ने अस्पताल में सैनिटाइजर मास जेल सहित अनेक सामान दान किए
- फोटो समाचार मनभावन इंद्रधनुष ने सबका मन मोह लिया →