लोग पर्सनल लोन लेने का तो सोचते हैं और पर्सनल लोन ले भी लेते हैं,लेकिन पर्सनल लोन लेने से पहले वह कुछ बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से वह कई बार कर्ज के जाल में फस जाते हैं और वहां से निकलना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। कर्ज की जाल से निकलने के लिए उन्हें कई बार अपनी चल अचल संपत्तियों को भी बेचना पड़ जाता है।
बहुत से ऐसे बैंक,NBFC, वित्तीय संस्थान और फाइनेंस कंपनियां हैं जो लोगों को उनके जरूरत पर पर्सनल लोन मुहैया कराती है। पर्सनल लोन लेने से पहले कई खास बातों का विशेष कर ध्यान देना चाहिए तथा उन बातों पर विचार कर लेना चाहिए आइए जानते हैं कि यदि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किन किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।
क्यों लेना चाहते हैं पर्सनल लोन..?
personal loan लेने से पहले आपको यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि आप जो यह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, यह क्यों ले रहे हैं? किस उद्देश्य से ले रहे हैं? क्या आपको इस पर्सनल लोन की जरूरत है? इन सभी बातों का यदि आप लोन लेने से पहले ध्यान रखेंगे तो आप सुरक्षित पर्सनल लोन लेकर अपना पैसा बचा सकते हैं।
कितने पर्सनल लोन लेने की है आपको जरूरत…?
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपको कितने पैसों की आवश्यकता है। कई बार बैंकों द्वारा, फाइनेंस कंपनियों द्वारा आसानी से अधिक पर्सनल लोन मुहैया करा दिया जाता है। इस लालच में लोग अपने जरूरत से अधिक पर्सनल लोन ले लेते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए मुसीबत का रास्ता खोल देती है। जब भी आप पर्सनल लोन ले तो यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा लिया गया पर्सनल लोन का EMI आपके मासिक वेतन का 40% ही हो उससे अधिक होने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
कितने सालों के लिए EMI करना चाहते हैं….?
EMI का पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण स्थान है EMI वह रकम होती है, जो आप अपने द्वार लिए गए पर्सनल लोन को पुनर भुगतान के लिए प्रतिमाह बैंक को देते हैं। यदि आप अधिक समय के लिए EMI रखते हैं, तो आपको ईएमआई की रकम कम पड़ेगी साथ ही साथ पर्सनल लोन की पुनर भुगतान में भी आसानी होगी।
ब्याज दर और अन्य शुल्क पर ध्यान रखना चाहिए…
यदि आप personal loan लेते हैं तो आपको एक ऐसे फाइनेंसर, बैंक, NBFC से उधार लेना चाहिए जिसका लेंडिंग प्रोसेस आसान हो और वह सबसे उचित दर पर ब्याज देता हो. लेकिन जब आप ऐसा कर रहे हों, तो प्रोसेसिंग फीस (Personal Loan Processing Fee), लेट पेमेंट चार्ज और प्री पेमेंट पेनाल्टीज जैसे अन्य शुल्कों पर भी ध्यान दें. थोड़े से रिसर्च के साथ आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प की तलाश कर सकते हैं.

