Politics

Sri Lanka से भारत की तुलना-राहुल गांधी ने ट्वीट कर ग्राफिक्स के जरिए साधा निशाना

Share this

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भारत की तुलना श्रीलंका से की है. उन्होंने ट्विटर पर ग्राफिक्स के जरिए समझाया है कि किस तरह भारत श्रीलंका की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने तीन चीजों की तुलना श्रीलंका से की है, जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल प्राइज और सांप्रदायिक दंगे.

 

राहुल गांधी ने ग्राफिक्स के जरिए साल 2012 से 2021 तक का आंकड़ा दर्शाया है. जिसमें 2012 में ग्राफ बढ़ते हुए दिखाया गया है, फिर 20219 से ग्राफ गिरते हुए दिखाया गया है.

 

इससे पहले भी राहुल गांधी ने श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को लेकर भारत की तुलना श्रीलंका से की थी. उन्होंने कहा था कि जैसे श्रीलंका में जनता से सच छिपाया गया, वैसे ही भारत में भी BJP-RSS के लोगों ने देश की जनता से सच छिपाया है और वो सच धीरे-धीरे सबके सामने आएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी टूट गई है. भारत के मौजूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक्त कैसा होगा इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. ऐसी स्थिति पैदा होने वाली है जो आपने जिंदगी में पहले कभी नहीं देखी होगी. इस देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी टूट गई है.

उन्होंने कहा कि जैसे रूस, यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है. उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी फौज वहां बैठा रखी है. जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है.

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *