रायगढ़: जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त एवं टीम ने आज पुनः सायकल से निरीक्षण कर शहर विकास एवम स्वच्छता अंतर्गत संजय काम्प्लेक्स जाकर यूज़र चार्ज वसुली हेतु ब्यवसायियो को अपील की एवम अवैध कब्जा धारी जिन्हें बीते दिन समझाइस दी गई थी उन स्थानों में जाकर पुनः जायजा लिया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय और उनकी टीम ने आज संजय कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से मिलकर सफाई हेतु की जाने वाली डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज हेतु अपील किया।जिसमें दुकानदारों ने आयुक्त के समक्ष यूजर चार्ज पटाने अपनी बात रखी, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पेंडिंग यूज़र चार्ज को 4 क़िस्त में एवम आगामी माह से माहवार रसीद कटाकर चार्ज देगे बताया।
वही निगम परिसर से चक्रधर नगर चौक तक के क्षेत्र जैसे ओवरब्रिज के नीचे,मेडिकल कालेज के सामने,दुकान एवम ऑटो एम्बुलेंस हटा लिया गया था,
फर्नीचर दुकान वालो द्वारा समान उठाया जा रहा था।
आयुक्त ने अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये
शहरवासियों को भी जागरूक होकर सहयोग प्रदान करना चाहिए।

