साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलिवुड में डेब्यू को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी है, जो हिंदी सिनेमा के फैन्स ने कभी सोची भी न होगी। उन्होंने कहा है कि हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर सकती इसलिए कभी वह हिन्दी फिल्म के पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। बता दें कि महेश बाबू इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जो 12 मई को रिलीज हो रही है।
महेश बाबू ने हाल ही में ओटीटी पर आने को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे के लिए हैं और वह डिजिटल यानी ओटीटी पर आने के बारे में नहीं सोच सकते। इंडिया टुडे से हुई बातचीत में महेश ने हिन्दी यानी बॉलिवुड डेब्यू को लेकर भी कुछ बातें कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘बॉलिवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता।’
महेश बाबू बोले- बॉलिवुड में काम करके वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता
ऐक्टर महेश बाबू ने कहा, ‘मुझे बॉलिवुड से बहुत ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं वैसी इंडस्ट्री में काम करना नहीं चाहता जो मुझे अफोर्ड ही न कर सके। जो स्टारडम और रिस्पेक्ट मुझे यहां (साउथ) मिली है वो काफी अधिक है, इसलिए मैंने कभी अपनी इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है। मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं, मैं अब और अधिक खुश इंसान नहीं बनना चाहता।’
महेश बाबू से पहले भी पूछा गया था हिंदी फिल्मों को लेकर सवाल
कुछ हफ्ते पहले भी दिए एक इंटरव्यू में महेश बाबू से हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तेलुगू फिल्मों को देशभर में देखा जा रहा है। इसलिए उन्हें स्पेशली किसी हिंदी फिल्म में काम करने की जरूरत नहीं है।
साउथ के इन स्टार्स ने भी बॉलिवुड को कहा ‘ना’, ठुकराए बड़े ऑफर
सिर्फ महेश बाबू ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के और भी कई स्टार्स बॉलिवुड में काम करने से इनकार कर चुके हैं। ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना, अनुष्का शेट्टी, नयनतारा और विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स कई हिंदी फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुके हैं।