मशहूर संतूर वादक और भारतीय संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का आज मुंबई में निधन हो गया और उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।आपको बता दे कि शिव कुमार शर्मा के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है और उनका जाना शास्त्रीय संगीत की दुनिया में बड़ी क्षति है.
बताया जा रहा है कि मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shiv Kumar Sharma) पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और लगातार उनका इलाज जारी था। डॉक्टर्स के मुताबिक वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे। आज र को दिल का दौरा पड़ने के की वजह से उनका निधन हो गया।
15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट|(concert )
जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।