विदेश

Russia-Ukraine War Updates: रूस के साथ बातचीत के बीच 16 मार्च को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की

Share this

डेस्क। फ्रांस ने कहा कि यूक्रेन मसले पर रूस के साथ बातचीत का एक चैनल बनाये रखना आवश्यक है। यह पूछे जाने पर कहा कि क्या फ्रांस को पुतिन के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए, विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन ने बीएफएमटीवी चैनल पर कहा, “(रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ) बातचीत का एक चैनल बनाये रखना आवश्यक है। राष्ट्रपति मैक्रों ठीक यही करने की कोशिश कर रहे हैं …इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अनुरोध भी शामिल है। पुतिन जेलेंस्की से बात नहीं करना चाहते हैं।”

फ्रांसीसी मंत्री ने यह आशंका भी जतायी कि यूक्रेन में युद्ध लंंबे समय तक चलेगी। उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि यह युद्ध वर्षों तक चल सकता है।
मैक्रों और पुतिन के बीच आखिरी बार तीन मई को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, यह बातचीत दो घंटे 10 मिनट तक चली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *