रायपुर : दिनांक 09 मई 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस को लगभग 06 घंटे अथार्त (360 मिनट) रीशेड्यूल्ड किया गया है दिनांक 9 मई 2022 को दुर्ग से 18:20 बजे रवाना होने वाली गाड़ी अब दिनांक 10 मई 2022 को 00:20 बजे दुर्ग से रवाना होगी ।
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल -दुर्ग पेरिंग रेक लगभग 586 मिनट लेट आने के कारण उक्त निर्णय लिया गया है ।यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है।