तापस सन्याल भिलाई। नगर निगम भिलाई चरोदा में इस बार पहली बार कांग्रेस की महापौर व सभापति बैठे हैंअर्थात 10 जनवरी को गठित मेयर इन काउंसलिंग का भी गठन किया गया मात्र5 माह के अंदर हीमेयर इन काउंसलिंग में फेरबदल किया गयाया प्रयोग किया गया कह सकते ह ंलंबे अरसे से पालिका एवं नगर निगम में रहने वाले सीनियर पार्षद संतोष तिवारी को हटाकर एस वेंकट रमना को जगा दिया गया यह प्रथम बार पार्षद बने हैं महापौर से पूछे जाने पर पत्रकार द्वारा महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है खैर जो भी हो इसकी चर्चा शहर में जोर शोर से है वर्तमान मेयर इन काउंसलिंग इस प्रकार है
ऐसा क्या हुआ है जो 5 महीने में ही मेयर इन काउंसिल इन के सदस्य बदले गए
