रायपुर वॉच

नेशनल महिला क्रिकेट एकेडमी में अंशी अग्रवाल समेत तीन खिलाडिय़ों का चयन

Share this

रायपुर। बीसीसीआई की अनंतपुर और हुबली स्थित नेशनल महिला क्रिकेट एकेडमी में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। अंडर-19 महिला क्रिकेट कैम्प के लिए चयनित खिलाडिय़ों में अंशी अग्रवाल,ऐश्वर्या सिंह,महक नरवसे शामिल हैं। इनका चयन हाल ही में संपन्न हुए अंडर 19 एक दिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इनमें ऐश्वर्या और महक अनंतपुर कैम्प अंशी हुबली कैम्प में 15 मई से शामिल होंगी। ऐश्वर्या और महक इंडिया ए तथा अंशी इंडिया सी टीम का हिस्सा होंगी।
शहर की होनहार खेल प्रतिभा अंशी पिछले साल अंडर 19 वुमेंश नेशनल विशाखापट्टनम में खेल चुकी है। गोयल वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अंशी अग्रवाल आठ साल  की उम्र से क्रिकेट खेल रही है और अपनी इस दिलचस्पी को कैरियर बनाने में लगी हुई है। गोयल वर्ल्ड स्कूल में मुजाहिद सर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग प्रशिक्षण ले रही है।  इस साल बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अंडर 19 वुमेंश कैम्प के लिए इंडिया सी टीम के लिए चयन किया गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *