Entertainment

ऋषि और रणधीर कपूर की अनदेखी Photo वायरल, पेशावर में पूर्वजों की हवेली के बाहर देखें ‘कपूर ब्रदर्स’ का कूल अंदाज

Share this

डेस्क। ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन अपने बेहतरीन अदाकारी की बदौलत वे आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अभिनेता को दुनिया से विदा हुए दो साल से अधिक का समय हो चला है, लेकिन अपने फैन्स के लिए वे आज भी जिंदा हैं. ऋषि कपूर का आज ही के दिन साल 2020 में कैंसर के चलते निधन हो गया था. आज उनकी दूसरी डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके फैन्स उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सामने आई है, जिसमें वे अपने भाई रणधीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।

इस फोटो में वे अपने पेशावर में मौजूद पूर्वजों की हवेली के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्ट नाम के ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया गया है. फोटो में दोनों भाई माला पहने हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे के गले में हाथ में हाथ डाले हुए फोटो क्लिक करवाई है. इस फोटो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह तस्वीर तब कि है जब वे फिल्म हिना की शूटिंग के लिए पाकिस्तान में मौजूद थे. उस दौरान अपने पूर्वजों की हवेली के आगे उन्होंने ये तस्वीर ली थी।

ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की इस अनदेखी फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. लोग इसे जमकर रीट्वीट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे सर”. इस तरह के अलग-अलग कमेंट इस फोटो पर देखने को मिल रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *