(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | छत्तीसगढ़ वॉच संवाद सूत्र शासन द्वारा लोककल्याण के लिए संचालित योजना से क्रेडा विभाग अधिकारियों के द्वारा बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत तोयनार में चमचमाती सड़क किनारे में बसे बाशिंदों को रात्रिकालीन में सड़क से होकर घरों तक आने जाने में दिक्कत ना हो इस लिहाज से थाना से लेकर पापनपाल जाने वाली सड़क किनारे लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई सोलर स्ट्रीट लाईट बंद होने से पंचायत वासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क के इर्द गिर्द बसे लोगों की मानें तो लगभग साल भर से बंद होने से सड़क पर आवश्यक रोशनी उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं,वही तकनीकी खराबी को दुरुस्त कराने के लिए कई दफे की शिकायतें फिर भी नहीं हुई सुनवाई। इस खबर को छत्तीसगढ़ वॉच दैनिक अखबार में प्रमुखता से स्थान दिया। जिसके बाद बंंद पड़े सोलर स्ट्रीट लाईट का सुधार करने बीजापुर से तकनीशियन तोयनार पहुंचा तो पाया कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा संयंत्र के साथ छेड़छाड़ करना और मोबाईल चार्जिग व घरों में कनेक्शन ले जाकर निजी उपयोग करने के कारण इनवेंटर का पॉवर कार्ड खराब होना पाया गया। जिससे इनवेंटर पूरी तरह विद्युत संचार सप्लाई करना बंद कर दिया। सुधार करने वारंटी क्लेम नहीं हो पा रहा। जिसके सुधार हेतु नवीन पॉवर कार्ड की व्यवस्था कर पुनः स्ट्रीट लाईट चालू करने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा बरती गई लापरवाही के मद्देनजर ग्राम पंचायत को क्रेडा विभाग इक्कीस हजार रुपया का पेनल्टी लगाए जाने नोटिस जारी किया। ताकि दुबारा ऐसा गलती करने का हिमाकत न कर सके। वही सड़क किनारे लगे बंद पड़े सोलर स्ट्रीट लाइटों का सुधार कर सभी सोलर स्ट्रीट लाईट को चालू किया सड़क हुआ रोशनी में तब्दील। सड़क किनारे बसे लोगों को घरों तक आने जाने में अंधेरे से मिली निजात। योयनार सरपंच विजयपाल शाह मंडावी ने छत्तीसगढ़ वॉच का आभार व्यक्त किया
- ← होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों का रखा जा रहा है पूरा ध्यान।
- नगर निगम ने बनाई ग्रामीण वार्डों के लिये विकास योजना,किया फील्ड विजिट →