तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ : युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष पाडी के निर्देषन एंव कांग्रेस के नेता नवाज भाई के मार्गदर्षन मे आज युवा कांग्रेस के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेष के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला जलाया गया नगर के युवा का्रगेस के अध्यक्ष अमन बंसोड ने बताया की योगी आदित्य नाथ के षाह पर उत्तर प्रदेष पुलिष के द्धारा षांतिपूर्ण ढंग से हाथ रस जा रहै हम सब के नेता राहुल गांधी एंव श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ अभद्र एंव बर्बरता की गई कांग्रेस पार्टि के कार्यकताओ पर लाठी चार्ज किया गया जिसका युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है वही उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के खिलाफ नारे बाजी करते हुवे उनका पुतला दहन किया गया इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुदेष मेश्राम युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन बंसोड ग्रामिन ब्लाक अध्यक्ष कमलेष वर्मा नितेष लारोकर करण वर्मा राहुल यादव मनोज साहु बल्देव यादव सहित आदि कार्यकता उपस्थित थे
युवा कांग्रेस ने युपी के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर कि उनके खिलाफ नारे बाजी
