प्रांतीय वॉच

लाखों की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share this

अंबिकापुर। ambikapur  अम्बिकापुर पुलिस police  ने 16 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार accused arrested  किया है। आरोपी झारखंड jhaRkhand  का रहने वाला है। अम्बिकापुर जिले में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूर्व में भी 3 आरोपियो को मादक द्रव्यों के साथ गिरफ्तार arrested  किया गया था।

अभियान के क्रम में ही आरोपी को गिरफ्तार arrested  किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टास्क फोर्स Narcotics Task Force को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बास बाडी के पास एक संदेही युवक पल्सर मोटरसाइकिल में नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर पल्सर सवार युवक को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू कुमार चंद्रवंशी पिता नरेश चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखंड होना बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, जिसका बाजार मूल्य 16 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट  NDPS Act का मामला दर्ज report filed कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *