प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर रहा विकास : दीवान

Share this

 

भाजपा नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

संजय महिलांग/ नवागढ़। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की चार राज्यों में जीत पर भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्र मनाया। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में नवागढ़ में एकत्रित होकर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मन्दिर नवागढ़ से चौक गौरवपथ के रास्ते बस स्टैंड होते हुए महामाया मन्दिर तक डीजे व आतिशबाजियों के साथ भव्य विजय जुलूस निकाला एवं रंग गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। पूरा नवागढ़ का वातावरण भगवामय नजर आ रहा था, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद यह जुलूस बेमेतरा के लिए रवाना हो गई।

जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। जनता ने जात-पात और तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर विकास के नाम पर वोट दिया है। वही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच साल में जनता को गुंडई से निजात दिलवाई और यूपी ने विकास के मार्ग पर चलकर पिछड़े राज्य से अग्रणी राज्य की ओर अग्रसर किया।

सरोज पांडेय के मजबूत इरादे और अथक परिश्रम का परिणाम

दीवान ने राज्यसभा सांसद व उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय का जिक्र करते हुए कहा कि जीत के जश्न में इस बात को ना भूले कि बड़े आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने तीन महीने आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन सरोज पांडेय ने एक महीने आराम के बाद लड़खडाते कदमो के बीच यूपी में चुनाव की कमान संभालीं। मजबूत इरादे और अथक परिश्रम के बाद आज जो रिज़ल्ट हम देख रहे है, उसमें छत्तीसगढ़ की इस बेटी का अहम योगदान है।

केवल और केवल विकास के नाम पर जीत

भाजपा जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्ष ने सत्ता को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की साजिश रची। किसान आंदोलन के नाम पर जनता को बरगलाया गया और झूठ बोलकर सत्ता के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की गई। परंतु जनता ने इन सब को नकार कर केवल और केवल विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को दोबारा से बहुमत दिया।

देश मे राम राज का सपना साकार हो रहा

मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू, दीपक तिवारी, देवादास चतुर्वेदी, मधु रॉय, हरिकिशन कुर्रे, निमिराज सोनवानी ने कहा कि देश मे राम राज का सपना साकार हो रहा है । साँप बिच्छुओं का गठबंधन कभी सफल नही हो सकता क्योंकि इनका उद्द्‌देश्य पवित्र नही है न विपक्षी पार्टियां अपने परिवार के लाभ के लिए चुनाव लड़ती है और भाजपा देश वासियो को परिवार मानकर उनके लाभ के लिये चुनाव लड़ती है ।

इस दौरान महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, राजेंद्र खुराना, राजेंद्र मिश्रा, प्रवीण दत्त दुबे,सुभाष सोनी, सुरेश निषाद, टिकम गोस्वामी, दुर्जन साहू, मनीराम साहू, महेश टण्डन, फूलचंद साहू, अनुज दिवाकर, अभिषेक राजपूत, गजेंद्र साहू, कपिल बंजारे, रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, तनु दीवान, श्रीकांत ठाकुर, मिथलेश सोनकर, मनीष श्रीवास, कुलेश्वर सिन्हा, रितेश मिश्रा, त्रिलोक साहू, अवतार यादव, रोहित साहू, रामसागर साहू, राजेंद्र यादव, राजू यादव, रवि सिन्हा, मोहन चेलक, बिनो सोनकर, सरिता कुम्भकार, रमणीक गुप्ता, कृष्णा ध्रुव, विनय गेडाम, युवराज यादव, मोनू गोस्वामी, सुभाष महिलांग, दिनेश चौहान सहित भाजपा अन्य कार्यकर्तागण शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *