(रायपुर ब्यूरो ) | नगर निगम बीरगांव में इन दिनों गंदे पानी की समस्या बनी हुई है खारून नदी में जलस्तर कम होने के कारण गंदे पानी की समस्या बनी हुई है वही क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार से लौटते ही मामले को संज्ञान में लिया व कलेक्टर सौरभ कुमार, रायपुर कमिश्नर एवं अधिकारियों के साथ पहुंचकर फिल्टर प्लांट एवं खारून नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा भी मौजूद थे कलेक्टर ने गंदे पानी की समस्या को देखते हुए तुरंतअधिकारियों को निर्देशित करते हुए गंगरेल से पानी छोड़ने की बात कही |
आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से बीरगांव में नलों से होने वाली जलापूर्ति में गंदे पानी आने की शिकायत आ रही थी, उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार से वापस आते ही आज विधायक सत्यनारायण शर्मा कलेक्टर को आज दौरे पर ले गए इस दौरान उन्होंने इंटेकवेल, रायपुर नगर द्वारा निर्माण किये जा रहे एसटीपी, फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक बातों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द पानी के साफ आने की व्यवस्था करने आयुक्त एवं चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया। इस दौरान सहकारी बैक अध्यक्ष पंकज शर्मा , महापौर नंदलाल देवांगन , इकराम अहमद , उबारन दास बंजारे , ओम प्रकाश साहू , धंन्नु बंदे, शिव साहू, पुष्पा यादव,सुंदन सिकली ,नंदु चंद्राकर, एमआईसी सदस्यगण एवं पार्षदगण, बीरगांव कमिश्नर, निगम अधिकारीगण, रायपुर निगम कमिश्नर, निगम अधिकारीगण, फ़िल्टर प्लांट अधिकारीगण उपस्थित रहे |