देश दुनिया वॉच

CRIME NEWS : पत्नी के दोनों भाईयों सहित तीन की हत्या, ट्रिपल मर्डर से राजधानी में मचा हड़कंप.

Share this

देश की राजधानी दिल्ली DELHI  के शकूरपुर इलाके shakurpur  में तीन लोगों के क़त्ल murder  से सनसनी फैल गई. एक शख्स ने अपनी पत्नी और पत्नी के 2 भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही एक महिला के पैर में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार, 6 मार्च को रात 11 बजकर 25 मिनट पर PCR कॉल पर जानकारी मिली थी कि शकूरपुर इलाके में गोलीबारी हुई है.

पुलिस police  मौके पर पहुंची तो देखा कि 36 वर्षीय सुरेंद्र, विजय, सीमा और बबिता को गोली लगी थी. पुलिस ने सभी को अस्पताल hospital  में उपचार के लिए भर्ती करवाया. जांच में पता चला की 43 वर्षीय हितेंद्र और उसके सालों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद जितेंद्र ने अपने दोनों सालों, पत्नी को गोली मार दी. फायरिंग में एक और अन्य महिला को भी गोली लग गई थी. उपचार के दौरान विजय और सुरेंद्र और सीमा की मौत हो गई, जबकि बबिता के पैर में गोली लगी थी और उसका उपचार करवाया जा रहा है. मामले में पुलिस ने IPC 302 यानी हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

दिल्ली पुलिस delhi police  ने बताया है कि, ‘मौके पर पहुंचने पर चार लोग सुरेंद्र उर्फ सोनू, विजय, हितेंद्र की पत्नी सीमा और विजय की बबीता पत्नी को गोली लगी हुई थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि दिल्ली के यादव मार्केट शकूरपुर के रहने वाले हितेंद्र और उसके ससुराल वालों के बीच विवाद हुआ था और उसने अपने दो साले, पत्नी और भाभी (भाई की पत्नी) को गोली मार दी थी.’ दिल्ली पुलिस delhi police का कहना है कि, ‘सभी घायलों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहां विजय, सुरेंद्र और सीमा को मृत घोषित कर दिया गया और बबीता के पैर में गोली लग गई और उनका उपचार चल रहा है. थाना सुभाष प्लेस में हत्या का केस दर्ज कर आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया है, आरोपी की निशानदेही पर रिवॉल्वर का हथियार बरामद कर लिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *