देश दुनिया वॉच

जरा हटके : फटाफट इस तस्‍वीर में छिपी एक लड़की को ढूंढिए,मान जाएंगे आप है महान

Share this

सोशल मीडिया पर यूं तो ( Find The Object Puzzle) जैसे गेम्स को लोग काफी पंसद करते हैं. यकीनन आपकी निगाह भी जब कभी इस पर पड़ती होगी तो आप भी इसका हिस्सा बन जाते होंगे।ऐसे गेम्स लोगों द्वारा काफी पंसद किए जाते हैं और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं. इस तरह के Puzzle Games हमने आपके लिए शुरू किए हैं. इस कड़ी में भी हम आपके लिए ऐसी तस्वीरें( image) लेकर आएं है जो साबित कर देंगी कि आपका दिमाग बीरबल को मात दे सकता है।

पहेली को सॉल्व करना किसे अच्छा नहीं लगता, अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो फिर इसके लिए तैयार हो जाइए। खुफियापंती वाला माइंड ( open mind)रखने वाले तो इससे बिलकुल भी दूर नहीं रह सकते।अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो खूब मजा आने वाला है।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.ये बताना मुश्किल है कि इस फोटो को किसने और कहां पर खींचा।अगर आप अपने दिमाग की कसरत करना चाहते हैं तो फटाफट इस तस्वीर में छिपी तस्वीर( image) को ढूंढकर दिखाएं।बात करते हैं पहली तस्वीर की।ये एक पार्क की तस्वीर और इसमें ही लड़की छिपी है।

यहाँ है लड़की

देखिए पेड़ के नीचे लड़की की आकृति( image) दिखाई दे रही है….अब हमने आपको बता दिया है और आप अब बिना देर किए पहली तस्वीर में उसको ढूंढ लेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *