प्रांतीय वॉच

भामाशाह साहू समिति ने राजिम मेला में की भण्डारे की व्यवस्था

Share this

 (रमेश सोनसायटी)राजिम नयापारा:-राजिम माघी पुन्नी मेला में राजिम भक्तिन समिति एवं भामाशाह साहू सद्भाव समिति के तत्वाधान में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन प्रारंभ से लेकर महाशिवरात्रि तक आयोजन किया जा रहा है ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के आतिथ्य में संध्याकालीन महा आरती के पश्चात भोजन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है राजिम भक्ति समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू लाला साहू के सानिध्य में युवा प्रकोष्ठ के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू की उपस्थिति रही एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के जुझारू कर्मठ सांसद चुन्नीलाल साहू की गरिमामय उपस्थिति मैं यह कार्यक्रम प्रतिदिन संपन्न होने जा रहा है भामाशाह साहू सद्भाव समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सहयोग किया गया जिसमें संरक्षक मकसूदन राम साहू घनश्याम साहू एसआर सोन अध्यक्ष मोहनलाल साहू उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव रमेश कुमार सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू खिया राम साहू लाला साहू रवि शंकर साहू दिनेश साहू हेमलाल साहू पुणे इंद्र साहू संपत जी साहू सुरेंद्र साहू डॉक्टर राम नारायण साहू सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण लाल साहू जिस प्रकार से समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग रहा इस प्रकार के निशुल्क भंडारा का आयोजन को सभी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहनीय कार्य बता रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है समिति वालों का कहना है कि यह सब भगवान राजीवलोचन कुलेश्वर महादेव एवं कुलदेवी राजिम माता एवं त्रिवेणी संगम की आशीर्वाद एवं कृपा से यह कार्य संपन्न हो रहा है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *