बलरामपुर : जिला चिकित्सालय में जिले के एक मात्र छतीसगढ़ शासन से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार दैनिक छतीसगढ़ वॉच के जिला बीयूरो चीफ आफ़ताब आलम ने आज एक अक्टूबर को बलरामपुर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त दान कर जिले के युवाओ में रक्त दान के प्रति जागरूक किया | विदित हो कि बलरामपुर जिला चिकित्सालय में युवा
डॉक्टर हरि शंकर मिश्रा ने युवाओ को जाकरुक कर रक्त दान महा दान करने प्रेरित करते आ रहे है युवा आगे आकर रक्त दान महा दान कर्यक्रम में भाग ले रहे है इससे जिले के जरूरत मंद लोगो को रक्त दान कर उनकी जरूरत में युवा भागी दार बने रहे है इसी कड़ी में आज जिले के पत्रकार आफ़ताब आलम ने भी रक्त दान कर जिले के युवाओ को रक्तदान के प्रति एक संदेश दिया |