रायपुर वॉच

राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी, युवक पर किया जानलेवा हमला,बताई गई यह वजह

Share this

रायपुर। raipur  राजधानी में पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर चाकूबाजी knife shooting हुई है. जानकारी के अनुसार, अमलीडीह बीएसयूपी कॉलोनी amlihdih bsup colony  में पुराने लेन-देन को लेकर किशन नामक युवक पर बदमाश राहुल rahul ने चाकू से हाथ और पसली पर किया ताबड़तोड़ हमला किया. घायल युवक को आनन-फानन में मेकाहारा mekahara  भर्ती किया गया. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *