रायपुर वॉच

Crime breaking : राजधानी में फिर से चाकूबाजी, पान दुकान संचालक पर हमला

Share this

रायपुर/ raipur राजधानी के महावीर नगर mahavir nagar area  इलाके में चाकूबाजी chakubaji का मामला सामने आया है। 2 बदमाशों ने पान दुकान paan shop  संचालक को चाकू मार दिया। चाकू के हमले से चिराग हिंदुजा chirag hinduja के कमर के नीचे आई चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती admit in hospital कराया गया है।

दरअसल, आरु और रौनक नाम के 2 बदमाश Rogue पान दुकान के संचालक से शराब पीने के लिए पैसे मांगा थे। पैसै नहीं देने पर दोनों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने पान दुकान में तोड़फोड़ भी की है। पीड़ित ने इस बात की शिकायत राजेन्द्र नगर थाना पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियो की तलाश कर रही है। घटना राजेन्द्र नगर थाना इलाके की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *