नोएडा : यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में सियासत तेज हो गई है. विरोधी दल इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हाथरस जाएंगी. राहुल व प्रियंका यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
डीएनडी पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हाथरस बॉर्डर सील
राहुल व प्रियंका के हाथरस दौरे को देखते हुए नोएडा डीएनडी फ्लाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर, पुलिस प्रशासन ने हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं, जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
मीडिया को भी रोका जा रहा है
इसके अलावा हाथरस में मीडिया को जाने से भी रोका जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मीडिया मामले की जांच में बाधा डाल रही है, जिसकी वजह से उन्हें गांव में नहीं जाने दिया जा रहा है.
जंगलराज में बेटियों पर जुल्म जारी : राहुल गांधी
हाथरस जाने से पहले राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी के जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. बीजेपी का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है.