प्रांतीय वॉच

बिजली सरप्लस राज्य को कांग्रेस सरकार ने 3 साल में कर दिया बर्बाद : विक्रम ध्रुवे…

Share this

इमरान /दल्ली राजहरा / भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि  विक्रम ध्रुवे ने प्रदेश में बिजली कटौती पर संसद में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है। ध्रुवे ने कहा कि बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गांवों में बिजली ही हाफ कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 साल अथक मेहनत कर बिजली सरप्लस राज्य बनाया, जिसे 3 साल में ही कांग्रेस सरकार ने बर्बाद कर दिया।श्री ध्रुवे ने बिजली हाफ को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है कि बिजली गुल है और मीटर चालू है, और प्रदेश के गांवों में अंधेरा कायम है।  ध्रुवे ने एक अखबार में प्रकाशित इससे संबंधित खबर को भी पोस्ट किया है।जिसमें लिखा है कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने संसद में एक प्रश्र के जवाब में राष्ट्रीय विद्युत पोर्टल (एनपीपी) पर अलग-अलग यूटिलीटीज द्वारा सचारी फीडरों पर डाले गए डाटा के आधार पर बिजली कटौती के औसत घंटों की राज्यवार सूची जारी की है।
सूची में छग में बीते 3 साल में ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल की समस्या भयावह और नगरीय क्षेत्रों में इसमें सुधार होने की जानकारी दी गई है। आकड़ो के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 539.40 औसत घंटे बिजली गुल रही, जबकि वर्ष 2021-22 में इसमें कमी आई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *