नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग। संबलपुर चौक में स्थापित रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के समक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज प्रमुखों ने कोविड नियम का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया इस अवसर पर
सरोज लोधी,पोशागील लोधी, ओमप्रकाश लोधी,धीरपाल लोधी ,माधो लोधी,राजकुमार लोधी, मूछकून लोधी,दिलीप लोधी, अनिल लोधी, अभिषेक रामभूषण, आशीष लोधी, मूलचंद लोधी सहित अनेक लोग शामिल हुए।
अवंती चौंक में समाज प्रमुखों ने किया ध्वजा रोहण
