प्रांतीय वॉच

ओरछा में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न…मितानिनों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

Share this
राजा चंद्राकर / नारायणपुर – नारायण्पुर जिले के ओरछा विकासखण्ड में बीते दिन स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर प्रदान करने, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराने, पंचायत के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव को बढ़ावा देने सहित शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त कराना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अबुझमाड़ विकास अभिकरण अध्यक्ष श्रीमती कमली लेकाम शामिल हुई। उन्होने कहा कि क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं को सुपोषित करने में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से बेझिझक अवगत कराये।  इस दौरान मितानिनों ने बोर खनन, मनरेगा के तहत् लंबित मजदूरी भुगतान, सड़क निर्माण विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वृद्वा पेंशन, नये राशन कार्ड एवं राशन कार्ड में सुधार, आधार कार्ड पंजीयन एवं आधार कार्ड में सुधार आदि समस्याओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती शांति कोवाची, ओरछा सरपंच श्रीमती सुदाय उसेण्डी, बीपीएम प्रदीप देवांगन, जिला समन्वयक मितानिन श्रीमती शीला सार्वा, बीरजू कोर्राम, रामधर कुमेटी, अनिल कोवाची के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के मितानिन उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *