देश दुनिया वॉच

BIG BREAKING : राजधानी में सभी सिनेमा हॉल, स्पा, जिम तत्काल प्रभाव से बंद, CM ने जारी किया आदेश, देखें पूरी गाइडलाइन

Share this

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमा हॉल और जिम को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके पीछे वजह दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस हैं। मेट्रो और बसों में यात्रा करने के लिए भी नई गाइडलाइंस आ गई है।

 

मौजूदा हाल में दिल्ली में करीब 56 सिनेमाघर हैं, जिनमें से 17 मल्टीप्लैक्स हैं। स्क्रीन की कुल संख्या 99 है। इन सभी के बंद होने का सीधा असर 83, जर्सी और RRR के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। आदेश के पहले तक स्पा, जिम और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत ऑक्युपेसी के साथ खुले थे।

 

येलो अलर्ट के बाद ये सब बंद

 

1- दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान बंद।
2- सिनेमा हॉल और जिम में भी ताले लगाए गए।
3- राष्ट्रीय राजधानी में स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद।
4- मॉल में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोला जाएगा।
5- दिल्ली मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा।
6- मेट्रो और बसों में किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी।
7- कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू।

8- रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया, जो पहले रात 11 बजे से था।
9- प्राइवेट ऑफिसों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा।
10- रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे जबकि बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे।
11- होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे।
12- योग संस्थान, जिम, मनोरंजन पार्क बंद किए गए।
13- आउटडोर योग की अनुमति।
14- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी होगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने पर मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है और ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई जाएंगी। ‘येलो’ अलर्ट के तहत रात में कर्फ्यू लगाना, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना, गैरजरूरी सामान की दुकानों को ऑड-इवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *