देश दुनिया वॉच

कच्चे तेल के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Share this

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 16 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. देशभर में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बताते चलें कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव हुए आज 43 दिन हो चुके हैं, जबकि एक समय ऐसा भी था जब रोजाना तेल के भाव में अप-डाउन होता रहता था. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में अप-डाउन का सिलसिला जारी है. बुधवार के मुकाबले आज गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.

कच्चे तेल के भाव में फिर आई तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को कच्चे तेल के भाव में मंदी देखने को मिली थी. लेकिन आज एक बार फिर क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें एक बार फिर 70 डॉलर प्रति बैरल से काफी ऊपर पहुंच चुकी हैं. बताते चलें कि कल के मुकाबले आज WTI Crude की कीमतें उठकर करीब 72 डॉलर और Brent Crude की कीमतें उठकर 75 डॉलर के आसपास पहुंच गई हैं.

देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम (गुरुवार, 16 दिसंबर)

CityPetrol PriceChange
आगरा95.05 ₹/L0
अहमदाबाद95.13 ₹/L0
प्रयागराज95.35 ₹/L0
औरंगाबाद111.64 ₹/L0
बंगलुरु100.58 ₹/L0
भोपाल107.23 ₹/L0
भुवनेश्वर101.81 ₹/L0
चंडीगढ़94.23 ₹/L0
चेन्नई101.40 ₹/L0
कोयंबटूर101.89 ₹/L0
देहरादून94.00 ₹/L0
दिल्ली95.41 ₹/L0
इरोड101.89 ₹/L0
फरीदाबाद96.22 ₹/L0
गाज़ियाबाद95.29 ₹/L0
गुरुग्राम95.90 ₹/L0
गुवाहटी94.58 ₹/L0
हैदराबाद108.20 ₹/L0
इंदौर107.26 ₹/L0
जयपुर107.06 ₹/L0
जम्मू96.15 ₹/L0
जमशेदपुर98.45 ₹/L0
कानपुर94.97 ₹/L0
कोल्हापुर110.09 ₹/L0
कोलकाता104.67 ₹/L0
कोझिकोड104.46 ₹/L0
लखनऊ95.28 ₹/L0
लुधियाना95.57 ₹/L0
मदुरै101.98 ₹/L0
मंगलौर99.76 ₹/L0
मुंबई109.98 ₹/L0
मैसूर100.08 ₹/L0
नागपुर109.71 ₹/L0
नासिक110.40 ₹/L0
नोएडा95.51 ₹/L0
पटना105.90 ₹/L0
पुणे109.52 ₹/L0
रायपुर101.11 ₹/L0
राजकोट94.89 ₹/L0
रांची98.52 ₹/L0
सालेम102.17 ₹/L0

देश के अलग-अलग शहरों में डीजल के दाम (गुरुवार, 16 दिसंबर)

CityDiesel PriceChange
आगरा86.56 ₹/L0
अहमदाबाद89.12 ₹/L0
प्रयागराज86.89 ₹/L0
औरंगाबाद95.79 ₹/L0
बंगलुरु85.01 ₹/L0
भोपाल90.87 ₹/L0
भुवनेश्वर91.62 ₹/L0
चंडीगढ़80.90 ₹/L0
चेन्नई91.43 ₹/L0
कोयंबटूर91.92 ₹/L0
देहरादून87.32 ₹/L0
दिल्ली86.67 ₹/L0
इरोड91.93 ₹/L0
फरीदाबाद87.42 ₹/L0
गाज़ियाबाद86.80 ₹/L0
गुरुग्राम87.11 ₹/L0
गुवाहटी81.29 ₹/L0
हैदराबाद94.62 ₹/L0
इंदौर90.92 ₹/L0
जयपुर90.70 ₹/L0
जम्मू80.32 ₹/L0
जमशेदपुर91.48 ₹/L0
कानपुर86.49 ₹/L0
कोल्हापुर92.89 ₹/L0
कोलकाता89.79 ₹/L0
कोझिकोड91.72 ₹/L0
लखनऊ86.80 ₹/L0
लुधियाना84.36 ₹/L0
मदुरै92.04 ₹/L0
मंगलौर84.24 ₹/L0
मुंबई94.14 ₹/L0
मैसूर84.56 ₹/L0
नागपुर92.53 ₹/L0
नासिक93.16 ₹/L0
नोएडा87.01 ₹/L0
पटना91.09 ₹/L0
पुणे92.31 ₹/L0
रायपुर92.33 ₹/L0
राजकोट88.89 ₹/L0
रांची91.56 ₹/L0
सालेम92.21 ₹/L0
शिमला80.58 ₹/L0
श्रीनगर83.91 ₹/L0
सूरत88.99 ₹/L0
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *