नई दिल्ली । भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्द सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने उन्हें नमन किया है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कह- `भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर हमारे राष्ट्र के नायक को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने 560 से अधिक देशी रियासतों को भारत में एकीकृत करके, हमें `एक भारत, श्रेष्ठ भारत` का आदर्श दिया।यह आदर्श हर पीढ़ी को राष्ट्र की एकता,अखंडता और प्रगति के लिए प्रेरणा देता है। यह सरदार पटेल के ही प्रयासों का फल था कि कृषि, किसानों और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहकारिता के प्रयास प्रारंभ हुए।`
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह- `पुण्य तिथि पर सरदार पटेल को नमन। उनकी महान सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।`