नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स आज 503.25 अंक नीचे गिरकर 58,283 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 143.05 अंक नीचे आकर 17,368.25 पर बंद हुआ। आज सुबह शेयर बाजार बढ़त का साथ खुला था। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाई।
1.40 बजे . सुबह मजबूती के साथ खुलने वाला शेयर बाजार अब सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 376.17 अंक लुढक़ कर 58,410.50 के स्तर पर है। सुबह सेंसेक्स 59,103.72 के स्तर पर खुलने के बाद 59,203 के स्तर तक पहुंचा। इसने आज दिन का निचला स्तर 58,291.33 को भी देखा। वहीं, निफ्टी 69.45 अंक टूटकर 17,441.85 के स्तर पर आ गया है।
सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।
हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 15 दिसंबर को होगी। पहले कंपनी बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया।सुप्रिया लाइफसाइंस सक्रिय दवा घटकों के विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है।
सुबह हुई थी मजबूत शुरुआत
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के सथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 317.05 अंकों की छलांग के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17619 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
बता दें बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 924.31 अंक या 1.60 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 2,28,367.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।
शुरुआती कारोबार में नेस्ले, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस को छोड़ सेंसेक्स में सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, एनटीपीसी, सन फार्मा जैसे स्टॉक्स में तेजी दिख रही थी।