रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी तक 46 नये कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में आज भी सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आये हैं। रायपुर में अभी तक 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं।वहीं कोरबा से भी 11 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर चाम्पा से 3 और रायगढ़ से 2 नये मरीज मिले हैं।आपको बता दें कि कल भी प्रदेश में 100 के करीब कोरोना मरीज मिले थे। राजधानी रायपुर में भी कल 35 कोरोना के नये मरीज मिले थे। जिनमें छात्र, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य लोग शामिल था। वहीं बस्तर के इलाके में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। बस्तर के इलाके में ज्यादातर जवान संक्रमित हो रहे हैं।