तापस सन्याल / भिलाई। वार्ड 19 पदम नगर से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष वर्मा का धुआंधार डोर टू डोर प्रचार लोगों का मिल रहा है समर्थन उनके प्रचार में स्वयं उनकी मां दुलारी वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी अहिवारा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सीमा बघेल वार्ड वासी संजय दानी राजीव बैनर्जी बहुत संख्या में महिलाएं घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में विकास के नाम से व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 3 साल के कार्यकाल के पदम नगर के विकास के लिए वोट मांग रहे हैं
- ← बृजमोहन ने कहा वादाखिलाफी कांग्रेस का चरित्र…कांग्रेस के झूठे वादों से सतर्क रहें भिलाई 3 – चरोदा की जनता
- जानिए किन लोगों को मूंगफली से करना चाहिए परहेज? →