पाकिस्तान: जिस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime minister) इमरान खान (Imran Khan) भीड़ की हिंसा (mob violence) पर ज्ञान दे रहे थे, चार महिलाओं (women) के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की जा रही थीं। फैसलाबाद (Faisalabad) में कुछ युवकों ने न केवल इन महिलाओं के साथ मारपीट (Beating) की बल्कि उनके कपड़े भी उतार दिए। बीच सड़क पर महिलाओं के साथ हैवानियत होती रही और इमरान की पुलिस (PAK Police) का कहीं पता नहीं था। इस घटना का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हुआ है।
वीडियो के साथ दावा किया गया कि महिलाएं चोरी करती हुईं पकड़ी गईं थीं, जिसके बदले में उनके कपड़े उतरवा दिए गए और उनकी डंडों से पिटाई की गई। इस घटना को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। हालांकि, बाद में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।