प्रांतीय वॉच

आयुक्त ने कराया संजय काम्प्लेक्स की सफाई, लाकडाउन खत्म होते ही ब्यवसायी कर सकेंगे स्वच्छ मार्केट में ब्यापार

Share this
रायगढ़: जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आज संजय कांपलेक्स डेंली मार्केट का गैंग लगाकर सफाई कराया। ज्ञात हो कि संजय कांपलेक्स डेंली मार्केट की सफाई हर महीने की 1 तारीख को की जाती है किंतु वर्तमान में लाक डाउन होने के कारण मार्केट भी बंद है इसे देखते हुए जिला कलक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने सफाई का बीड़ा उठा लिया ताकि दो-तीन दिन में उचित रूप से नालियों का सफाई हो सके भीड़ भाड़ की वजह से 1 दिन में सफाई गैंग लगाने से व्यवधान उत्पन्न होता है फिर भी सफाई लगातार हर महीने 1 तारीख को कर दी जाती है अब जब लॉक डाउन की अवधि समाप्त होगी तो व्यवसायियों को सीधा दुकान खोलकर व्यापार करने का समय मिल जाएगा अन्यथा पुनः 1 तारीख को व्यापार बंद करना पड़ता ,आयुक्त की इस सोच को व्यवसायियो ने भी साधुवाद दिया, निगमायुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि संजय मार्केट भीड़भाड़ वाला जगह है हर महीने की 1 तारीख को नगर निगम इस स्थान का सफाई करता है और उस दिन समस्त व्यवसायी स्व स्फूर्त अपने अपने दुकान बंद रखते हैं किंतु लाकडाउन में हमें जो 7 दिन का अंतराल मिला है और मुख्य आवश्यक सेवाएं हैं जलापूर्ति बिजली सफाई तो सफाई के दौरान हमने देखा कि बारिश की वजह से यहां पानी के साथ ढेर मलमा भी जम गया है इसको आज निकालने की कार्यवाही की जा रही है इससे लोगों का गतिरोध भी नहीं होगा और आने वाले समय से पहले हम उन्हें अच्छा मार्केट दे पाएंगे । सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी ने बताया कि लॉकडाउन में 7 दिन का समय मिला है दो-तीन दिन लगातार सफाई कराकर दवा छिड़काव करेंगे जिससे व्यवसायी अपना व्यापार शुरू से कर सकेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *