- कहा कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए विधायक देवेंद्र ने की पहल, सीएम से की चर्चा
भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात किए। जहाँ विधायक श्री यादव ने जिला अध्यक्ष एनएसयूआई आदित्य सिंह की मांग पर सीएम श्री बघेल को मांग पत्र सौपा है और मांग किए है कि सीजी पीएससी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है।जिसके चलते छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 18 से 21 अक्टूबर को आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की परीक्षा तिथि को स्थगित कर आगे बढ़ाने की पहल की जाए है। सीजीपीएससी के सचिव द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर 2020 को आयोजित है। लेकिन कोविड 19 संक्रमण के इस दौर में लगातार मरीज बढ़ रहे है। स्थिति बहुत भयावह है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन करना विकट स्थिति निर्मित कर सकता है। परीक्षार्थी व परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी करने वाले सभी कोरोना संक्रमित हो सकते है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करना ही सभी के लिए उचित होगा।