मुंगेली। गांजा तस्करी मामले में संलिप्त डिंडोरी ब्लॉक के किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धनुष सेन को किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने उन्हें तत्काल पद से निष्कासित कर दिया है.वही इस दौरान मामले में किसान कांग्रेस कमेटी मुंगेली जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के कोई भी पदाधिकारी अगर अनैतिक कार्यों में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल पद से हटाने की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों डिंडोरी ब्लॉक के किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धनुष सेन सहित एक अन्य आरोपी प्रकाश साहू के द्वारा 650 ग्राम गांजा की तस्करी का मामला सामने आया था. जिनकी गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- ← Breking News: पंचायत समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, 25 लाख की कार, लाखों के जेवरात सहित कैश जब्त
- न्यायालयों में नौकरी का मौका:1255 पदों के लिए ऑनलाइन मंगाए आवेदन, 30 दिसंबर आखिरी तारीख →