कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : नगर निगम के अधिकारियों के देखरेख में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य चल रहे कार्यों की निगरानी स्मार्ट तरीके से होने पर ही आम जनता के टैक्स से प्राप्त राशि से ही शासन विकास का कार्य करती है आम जनता को तभी न्याय मिल पाएगा जब उन्न्के पैसे से निर्माण कार्य की गुणवत्ता का देखरेख जिम्मेदार अधिकारी पूरी जवाबदारी के साथ यदि करें तो है l
भले ही बिलासपुर नगर निगम शासन से प्राप्त राशि को खर्च नहीं कर पा रही है लेकिन जितने भी निर्माण कार्य इस स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे हैं उसकी गुणवत्ता किस तत्व का निगरानी आवश्यक हो जाता है जब निर्माण भी एजेंसी उस कार्य को मापदंड के अनुरूप यदि करें तभी आम जनता के टेस्ट की राशि विकास कार्यों को लंबे समय तक पीके रहना संभव हो सकता है l
मुगेली नाका चौक के व्यापारियों का यह मानना है कि जिस तर्ज पर बिलासपुर की जनता अपने शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित होने का सपना देख रही है यह तभी संभव हो पाएगा की गुणवत्ता और मापदंडों को अनोखी ठेकेदार अपना कार्य करें l

