नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे अभी तक पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका है। यूपी पुलिस इस अपराधी की धर पकड़ करने के लिए पूरी ताकत झोक चुकी है। ऐसे में यूपी पुलिस ने इनाम की राशि भी बढ़ा दी है। बता दें कि अपराधी विकास दुबे की जानकारी देने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस एक लाख रुपये देगी।पुलिस की तरफ से पहले 50 हजार रुपये इनाम की राशि रखी गई थी लेकिन एक दिन बाद इस राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य 18 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा है।
गैंगस्टर विकास दुबे फरार जानकारी देने वाले को पुलिस देगी 1 लाख का इनाम
