छत्तीसगढ़ : 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यालय को राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक हुई। इसमें चुनाव वाले एक-एक शहर के स्थानीय मुद्दाें पर चर्चा हुई है। वहां बैठक में कांग्रेस पार्षदों की पहली सूची जो लगभग तय हो चुकी है इसके 30 जारी होने की संभावना ! इस पहेली सूची के सामने आने के साथ ही बागी उम्मीदवारों को मनाने का दौर शुरू हो जाएगा !
बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने बताया, बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने और कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जाने जनसरोकारों के मुद्दों पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, शहरों में जो सुविधाएं हैं उनको और बेहतर किस तरह किया जाएगा उसपर भी चर्चा रही है। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष मंत्री मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू, राजेन्द्र साहू, अमरजीत चावला, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा आदि शामिल हुए थे।