देश दुनिया वॉच

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 9,283 मामले दर्ज, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 111481 पर पहुंची, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

Share this

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,283 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,45,35,763 हो गई है. वहीं इस महामारी के कारण इस दौरान 437 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 4,66,584 पहुंच गया है. इस बीच, 10,949 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,11,481 हो गई है, जो कि पिछले 537 दिनों में सबसे कम है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.1 लाख हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. देश में अब तक 3,39,57,698 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 61 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 118.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

वर्तमान में देश में राज्यों को 131 करोड़ (1,31,62,03,540) टीके मुहैया कराए गए हैं, जिसमें से 21.65 करोड़ (21,65,09,916) टीके राज्यों के पास मौजूद हैं. वहीं, अभी तक 63.47 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *