देश दुनिया वॉच

कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के काफिले में घुसी बाहरी गाड़ी से सनसनी, सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश, जानें पूरी घटना

Share this

कानपुर : 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं. भारत के टेस्ट टीम में चयनित कुछ खिलाड़ी पहले से ही कानपुर में थे, जबकि कुछ जो T20 टीम का हिस्सा था, वो कोलकाता में आखिरी T20 खेले जाने के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम के साथ ही कानपुर पहुंचे. हालांकि, कानपुर पहुंचने पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के काफिले में कुछ ऐसा हुआ जिससे सनसनी फैल गई. भास्कर की खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान एक बाहरी गाड़ी भारत-न्यूजीलैंड की टीम के काफिले के अंदर जा घुसी.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, कानपुर पहुंचने पर जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम एयरपोर्ट से होटल की ओर जा रही थी, तभी एक ब्लैक कलर की XUV कार टीमों के काफिले में आ गई. काले रंग की XUV के अचानक काफिले में प्रवेश से अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मी के हाथ पांव फूल से गए. लेकिन,जब उन्होंने उस कार को इंटरसेप्ट किया तो वही हुआ जैसे खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. पता चला कि वो कार भी टीम होटल ही जा रही है और उसमें BCCI के कुछ ऑफिशिएल्स सवार हैं.

सोमवार दोपहर कानपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
पहले टेस्ट के लिए भारत के 5 खिलाड़ियों समेत न्यूजीलैंड की पूरी टीम स्पाइसजेट की सोमवार दोपहर 2 बजकर 25 मिनट की फ्लाइट से कानपुर पहुंची थी. चकेरी एयरपोर्ट से उतरने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ और अपने कोच के साथ बायो बबल घेरे में टीम होटल के लिए रवाना हुए. दोनों ही टीम के खिलाडियों के लिए अलग अलग बसों का इंतजाम किया गया था. सोमवार को कानपुर पहुंचने वाले भारत के 5 खिलाड़ियों में केएल राहुल,अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बैटिंग और बॉलिंग कोच का भी नाम था.

टेस्ट सीरीज से पहले जोश में नजर आए कीवी क्रिकेटर
न्यूजीलैंड की टीम T20 सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने कानपुर पहुंची. बावजूद इसके उनके जोश में कोई कमी नजर नहीं आई. वो एयरपोर्ट पर उतरकर सेल्फी लेते और स्थानीय लोगों संग फोट क्लिक करते दिखे. न्यूजीलैंड के कानपुर पहुंचने वाले खिलाड़ियों में केन विलियमसन, टाम लैथम, डेरेल मिचेल, टाम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, रास टेलर, विलिम यंग, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर, मिचेल सैंटनर, ऐजाज पटेल, विल समरविल और ग्लेन फिलिप्स का नाम शामिल रहा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *