सूरजपुर: भाजपाइयों का आरोप है कि राज्य कि कांग्रेस सरकार के द्वारा रेत का ठेका दिए जाने की वजह से जिले के नदियों का दोहन हो रहा है। पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनके अनुसार ठेकेदारों को जितनी लीज दी गई है, वे उससे कई गुना ज्यादा रेत का उत्खनन कर रहे हैं। साथ ही नियमों को दरकिनार कर भारी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन कर अन्य राज्यों में भारी कीमत पर बेच रहे हैं, और सरकार के करोड़ों रुपए का नुकसान कर रहे हैं। भाजपाइयों की मांग है कि जब तक संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक उनका यह चक्का जाम जारी रहेगा। फिलहाल लगभग 5 घंटे बीत चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और अभी भी चक्का जाम जारी है।
अवैध रेत खनन ने पकड़ा तूल: भाजपाइयों ने पैकरा के नेतृत्व में स्टेट हाईवे किया जाम
