देश दुनिया वॉच

शहीदों की याद में रोशन हुए दीप, चहुंओर फैला शौर्य का उजास

Share this

जबलपुर। शहीदों की याद में जब दीये जगमगाए तो चहुंओर शौर्य का उजास छा गया। दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही थी, सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। ऐसे योद्धा भी जो देश की सीमाओं पर प्रत्यक्ष शत्रुओं से ही नहीं बल्कि कोरोना रूपी अप्रत्यक्ष शत्रु से भी अपनी जान की बाजी लगाकर लोहा लेने से पीछे नहीं हटे। अवसर था नईदुनिया और जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से जाॅय स्कूल परिसर में आयोजित ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का।

कार्यक्रम के माध्यम से मणिपुर में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिक व उनके स्वजन को समर्पित रहा। कार्यक्रम के माध्यम से उन वीर जवानों को भी नमन किया गया जो सीमा पर अडिग रहकर हमारे जान-माल और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। देश पर आई किसी भी विपदा से संघर्ष कर देश के नागरिकों की सुरक्षा करने से जरा भी नहीं हिचकते। कोरोना काल के दौरान अदृश्य महामारी में सुरक्षा की ढाल बनकर खड़े रहे और अनेकों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्रीराम ग्रुप जबलपुर और सहयोगी भारतीय जीवन बीमा निगम रहे।

पूर्णिमा के चांद-तारे बने साक्षी: देव दीपावली पर कार्तिक पूर्णिमा का चांद और टिमटिमाते तारे शहीदों की याद में प्रज्वलित दीपों के साक्षी बनी। दीपोें की तरह तारे भी बलिदानियों के सम्मान में उत्साह के साथ टिमटिमा रहे थे। कार्यक्रम के माध्यम से नईदुनिया ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन डाक्टर, सफाई कर्मी व अन्य वास्तवितक हीरोज का भी वंदन-अभिनंदन किया जो कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ देवदूत की भूमिका अदा की और नि:स्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा कर मानवता की मिसाल कायम की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की और अन्य शहीद व उनके परिजन की याद में श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं के उद्बोधन के बाद देशभक्ति गीतों के बीच जॉय स्कूल के विशाल परिसर में मुक्ताकाश के नीचे शहीदों के नाम दीये प्रज्ज्वलित किए गए तो सभी देशभक्ति से भावना से ओत-प्रोत हो गए। कुछ ही देर में पूरा परिसर दीपों से जगमगा उठा।

ये रहे मंचासीन : इस भावपूर्ण कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप बिसेन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी रोहित काशवानी, एएसपी यातायात संजय अग्रवाल, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जबलपुर रेल मंडल अरुण त्रिपाठी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वीं वाहिनी रामवीर सिंह, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संजय मिश्रा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, जॉय सीनियर सेंकडरी स्कूल के चेयरमेन अखिलेश मेबन, कैप्टन तनय मेबन, श्रीराम ग्रुप के डायरेक्टर राजुल करसोलिया, महाप्रबंधक नईदुनिया राजीव त्रिपाठी, संपादक नईदुनिया जितेंद्र मोहन रिछारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, रेल सुरक्षा बल और पुलिस के जवान, नेशनल कैडेट कोर के कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं और स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *